SITAMARHI : इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
मामला सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना इलाके के जगीराहा की है, जहां नदी किनारे जंगल में रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान का शव मिला है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि रिटायर्ड बिहार पुलिस के जवान बुधवार की दोपहर अपने घर से निकले थे. घरवाले को उन्होंने कहा था कि वे कुछ ही देर बाद वापस लौट आएंगे. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे और गुरुवार की सुबह उनकी डेड बॉडी जगीराहा गांव नदी किनारे जंगल में मिली.