SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटना सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना इलाके की है. जहां एक विवाहित महिला ने सुसाइड कर लिया है. मृतिका की पहचान जूही कुमारी के रूप में की गई है, जो रीगा प्रखंड के गोविंद फंदा की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ एक महीने पहले ही जूही की शादी पुनौरा निवासी अमितेश से हुई थी.
मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि जब लड़की पिछली बार मायके आई थी तो वह ससुराल नहीं जाना चाह रही थी पुलिस ने मृतक महिला के पति अमितेश को हिरासत में ले लिया है. जूही के मौत से उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पहुंची पुनौरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.