1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 07 Aug 2023 01:04:24 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में लाइव मर्डर का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक को आर्केस्ट्रा स्टेज से उतार कर गोली मारी गयी। हालांकि घटना महीने भर पहले की है लेकिन इसका वीडियो अभी वायरल हो रहा है। युवक की इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
मृतक युवक की पहचान महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी नितेश कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि नितेश न्यूरी गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था इसी दौरान दो बदमाश उसे आर्केस्ट्रा से बाहर ले आए और उसे देसी कट्टा से सीने में गोली मारी गई थी। नितेश के मौत के बाद परिवार आज भी काफी सदमें में है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर में मुजफ्फरपुर के राजकुमार तथा रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर कुमार को आरोपी बनाया गया है। मृतक नितेश के पिता देव नारायण राय ने पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।