संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

SITAMARHI : जिले से ताजा खबर सामने आ रही है. सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र में एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। सुबह सवेरे युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 


घटना पुराना थाना इलाके के रंजीतपुर गांव की है जहां एक 14 साल की युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली है वह मौके पर पहुंचे। नाबालिग युवती के मांग में सिंदूर नजर आ रहा है। 


परिजन इस बात की आशंका जता रहे हैं कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।