SITAMARHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दिया है. कारोबारी को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई. यह घटना सीतामढ़ी के कोट बाजार की है.
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने हत्या क्यों की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कारोबारी प्रभात कुमार अपने साइकिल की दुकान पर बैठे हुए थे. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधी दुकान पर पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने प्रभात को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी नकाब पहने हुए थे. इस दौरान वह प्रभात के साइकिल की दुकान पर पहुंचे और प्रभात पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.