SITAMARHI : खबर सीतामढ़ी जिले से जहां अपराधियों का इन दिनों बोलबाला दिख रहा है। सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना इलाके में ग्रामीण बैंक के एक कोऑर्डिनेटर को अपराधियों ने निशाना बनाया है। कोऑर्डिनेटर के पास से अपराधियों ने डेढ़ लाख की रकम लूट ली है।
घटना सोनबरसा थाना इलाके के मढ़िया खैरा टोला पथ पर खुद नगरी के पास हुई। जानकी नगर स्थित ग्रामीण बैंक के निजी कोऑर्डिनेटर घर जा रहे थे तभी पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर रकम लूट ली। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।