SITAMARHI : इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं अपराधियों ने हत्या कर व्यक्ति के शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. घटना सोनबरसा थाना के भूतही सिंगरहिया नेशनल हाईवे पर की बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनबरसा थाना के भूतही सिंगरहिया नेशनल हाईवे कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंककर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. वहीं पुलिस को घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखा मिला है और मृतक के हाथ में घड़ी मिली है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सीतामढ़ी एसपी के मुताबिक मृतक की मौत करीब 6-12 घंटे पहले ही हो चुकी थी लेकिन अपराधियों ने उसके शव को 1 घंटे पहले घटनास्थल पर फेंका और भाग निकले. फिलहाल आगे की जांच जारी है.