सीतामढ़ी में CSP संचालक से 7 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

सीतामढ़ी में CSP संचालक से 7 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

SITAMARHI: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है जहां इस बार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है। बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी और उनसे 7 लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके से फरार हो गये।


सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को गोली मारकर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिये। घटना दिन के 12 बजे के करीब हुई। इस घटना के बाद घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बता दें कि सीएसपी संचालक की पहचान अरविंद कुमार यादव के रूप में हुई है जो घर से सीएसपी सेंटर के लिए निकले थे इसी बीच बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अरविंद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 


गौरतलब है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ गया है कि एक के बाद एक क्राइम कर रहे हैं। बीते सोमवार यानी कल ही अपराधियों ने समस्तीपुर में एक सीएसपी संचालक से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिया था। बैंक से पैसे निकालकर आने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। 


इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की थी। आज अपराधियों ने फिर सीएसपी संचालक से सीतामढ़ी में लूटपाट की। सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से 7 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।