सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को सिर में मारी गोली, रुपए से भरा बैग लूटा

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को सिर में मारी गोली, रुपए से भरा बैग लूटा

SITAMARHI : सीतामढ़ी में बेखौफ अपारधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के रीगा थाना इलाके की है. 

जहां अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक को गोली मारकर  लूट की वारदात को अंजाम दिया है. खबर के मुताबिक अपराधियों ने  सीएसपी संचालक पर हमला कर दिया और गोली मारकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.  इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक के सिर में गोली मारी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और  आनन-फानन में उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल  सीएसपी संचालक सुप्पी थाना क्षेत्र के बोखटा गांव का रहने वाला है. वह बैंक ऑफ बड़ौदा के रीगा ब्रांच से पैसेअपने सीएसपी सेंटर लेकर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने सीएसपी संचालक को पहले सिर में गोली मारी और फिर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई हैं.