SITAMARHI : सीतामढ़ी में घर से कॉलेज के लिए निकली बीए पार्ट वन की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. छात्रा की लाश सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर के पास की है. लड़की का शव एक बोरा में बंद कर सड़क किनारे से फेंका बरामद हुआ है. मृतका की पहचान टंडसपुर गांव की रहने वाली मंजू के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है कि मंजू बरियारपुर कॉलेज की स्टूडेंट थी. गुरुवार को वह अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी और शुक्रवार को उसकी लाश बरियारपुर सड़क किनारे मिली. उसका शव एक बोरे में मिली है. मंजू की हत्या गला रेतकर की गई है. शव मिलने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक लड़की के माता-पिता भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.