सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक को मारी गोली

सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक को मारी गोली

SITAMARHI : सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक का है जहां कुछ बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी. गोली की आवाज़ से इलाके में अफरा तफरी मच गई. 


आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय शशि कुमार के रूप में की गई है. 


घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल बदमाशों ने किस वजह से युवक को गोली मारी,  इस बात का भी अबतक खुलासा नहीं हो सका है.