1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 21 Dec 2019 09:05:50 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां अपराधियों ने एक लड़के को गोली मार दी है. युवक घर के पास बैठकर अलाव ताप रहा था. इस दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के बेला थाना इलाके की है. जहां परसा गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक घर के पास बैठकर अलाव ताप रहा था. इस दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जख्मी युवक की पहचान महेश महतो के बेटे अनिल कुमार (20) के रूप में की गई है.
वारदात के बाद युवक के घर में मातम छाया हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.