SITAMARHI : बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी है. अपराधी स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लाखों रुपये के सोना, बाइक और कैश रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना इलाके की है, जहां बछारपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिय सीतामढ़ी शहर के नंदीपथ मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ वरुण कुमार के यहां भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि घायल स्वर्ण व्यवसायी ऑर्डर का स्वर्णाभूषण तैयार कर पार्टी को पहुंचाने सीतामढ़ी जा रहे थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी संजय प्रसाद पुपरी जनकपुर रोड में किराये के मकान में रहते हैं. वैसे सीतामढ़ी नया टोल के निवासी हैं. आवापुर में स्वर्णाभूषण की दुकान खोले हैं.
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के दाउदपुर मोड़ के पास हथियार बंद अपराधियों ने एक व्यवसायी के मुंशी को हथियार दिखाकर करीब 80 हजार लूट लिए. घटना मंगलवार देरशाम की है. जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के बालाजी आयरन एंड स्टील कंपनी के मुंशी दीपक कुमार पैसा वसूलकर सीतामढ़ी जा रहे थे.