शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, 45 प्रिंसिपल पर प्राथमिकी दर्ज

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 24 Jul 2019 01:15:43 PM IST

शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, 45 प्रिंसिपल पर प्राथमिकी दर्ज

- फ़ोटो

SITAMARHI : शिक्षा विभाग का घोटालों से पुराना नाता रहा है. सीतामढ़ी में सरकारी विद्यालयों में पोशाक और छात्रवृत्ति राशि में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. यह घोटाला सामने आते ही 45 हेडमास्टर के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी ने सीतामढ़ी के 45 सरकारी विद्यालयों की जांच की थी. जिसमें पोशाक राशि और छात्रवृत्ति में भारी घोटाला सामने आया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सीतामढ़ी डीपीओ और बीइओ को 3 दिनों के अंदर सभी 45 घोटालेबाज हेड मास्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट