1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 21 Jan 2020 08:12:15 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी के वर्तमान सिविल सर्जन को पता ही नहीं है कि वे सिविल सर्जन हैं और वे अपना ट्रांसफर खुद नहीं कर सकते हैं. दरअसल सीतामढ़ी के सिविल सर्जन कामेश्वर प्रसाद ने एक अजीबोगरीब चिट्ठी निकाली है, जिसमें उन्होंने अपना ही ट्रांसफर कर डाला है.
बता दें कि वर्तमान सिविल सर्जन कामेश्वर प्रसाद पहले डुमरा पीएचसी के प्रभारी थे. एक महिने पहले ही उन्हें सीतामढ़ी का सिविल सर्जन बनाया गया है. कामेश्वर प्रसाद ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें कई पीएचसी के प्रभारी का ट्रांसफर किया गया है. इस लेटर में कामेश्वर प्रसाद का भी नाम है.
सिविल सर्जन ऑफिस से एक पत्र से सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद का ही तबादला कर डाला. सूची में दिखाया गया है कि डॉ कामेश्वर प्रसाद को डुमरा से बथनाहा ट्रांसफर किया जाता है, और उस तबादले लेटर पर साइन भी खुद कामेश्वर प्रसाद का ही है. जबकि कामेश्वर प्रसाद अभी सिविल सर्जन सीतामढ़ी के पद पर हैं.