सीतामढ़ी के बेखौफ अपराधी: घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 07 Sep 2023 07:32:21 PM IST

सीतामढ़ी के बेखौफ अपराधी: घर में घुसकर 60 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

SITAMARHI: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते फरार हो गए। घटना सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गांढा थाना के प्रेम नगर गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय फुल शंकर ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता घर पर ही थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घर में घुसकर गोली मार दी। 


जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर में घुसकर हत्या किये जाने की घटना से इलाके के लोग काफी दहशत में है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।