SITAMARHI : सीतामढ़ी में कोरोना वायरस का खौफ लगातार जारी है कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज मिलने से सीतामढ़ी में दहशत फैल गई है। चीन के सियान से सीतामढ़ी लौटे इमरान आलम की कोरोना वायरस से जुड़ी जांच की गई है।
बताया जा रहा है कि इमरान आलम चीन के सियान में पढ़ाई करता है। कुछ दिन पूर्व भी वह चीन के सियान से सीतामढ़ी परिहार प्रखंड के अपने गांव पर पहुंचा है। जिसके बाद कोरोना वायरस की टीम में खलबली मच गई और कोरोना वायरस की टीम उसके घर पर जा पहुंची।
आपको बता दें कि कल भी चीन से लौटी एक मेडिकल स्टूडेंट कोमल गुप्ता के घर कोरोना वायरस की टीम ने अचानक धावा बोल दिया था। आज फिर परिहार के परसा में कोरोना वायरस की टीम ने इमरान आलम के घर में जाकर उसकी जांच की है। बताया जा रहा है कि इमरान चीन के सियाचिन मे रहकर पढ़ाई कर रहा था और अपने घर लौटा है जिसके बाद से उसकी जांच की जा रही है। मेडिकल टीम में डॉक्टर शमी अहमद ने संदिग्ध मरीज की जांच की। हालांकि कोरोना वायरस के लक्षण इस संदिग्ध मरीज में नहीं पाए गए।