1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 23 Aug 2019 12:28:34 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : जिले में लोक शिकायत निवारण के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सीतामढ़ी डीएम रंजित कुमार सिंह बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारियों पर 35000 रुपये का जुर्माना लगाया है. कार्य में शिथिलता बरतने वाले बेला के थाना प्रभारी पर 5000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है तो वहीं रुन्नीसैदपुर के सीओ पर 15000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. डीएम ने बताया कि लोक शिकायत निवारण के तहत जो कार्य इन्हें दिया गया था, इनलोगों ने उसे समय पर पूरा नहीं किया, जिसके बाद इनपर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा विद्युत विभाग के एक इंजिनियर पर भी 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि सभी अधिकारियों के वेतन से वसूले जाएंगे. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट