सीतामढ़ी में बीच सड़क धू-धूकर जली स्कूल वैन, ड्राइवर का झुलसा हाथ

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 06 Aug 2019 10:34:33 AM IST

सीतामढ़ी में बीच सड़क धू-धूकर जली स्कूल वैन, ड्राइवर का झुलसा हाथ

- फ़ोटो

SITAMADHI: खबर सीतामढ़ी से है, जहां बीच सड़क ‘द बर्निंग वैन’ से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि भैरोकोटी बरियारपुर फोरलेन के पास अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गई. गनीमत ये रही कि उस समय स्कूल वैन में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था. चलती गाड़ी में अचानक आग लग जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वैन का ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर जल्दी से गाड़ी से कूदकर भागा लेकिन आग से ड्राइवर का हाथ झुलस गया. वहीं स्कूल वैन धू-धूकर जल गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट