ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

SITAMADHI NEWS : पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से कांड, शराब ले जा रहे चालक ने 3 लोगों को कुचला; एक की मौत के बाद बवाल

SITAMADHI NEWS : पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से कांड, शराब ले जा रहे चालक ने 3 लोगों को कुचला;  एक की मौत के बाद बवाल

23-Sep-2024 09:58 AM

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से कांड करने का मामला सामने आया है। दरअसल गाड़ी में शराब ले जा रहे चालक ने तीन लोगों को कुचल डाला। इस एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाकी दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने सड़क पर शव रखकर बवाल काटा।


दरअसल, नानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस लिखी स्कॉर्पियो में शराब लादकर तेज रफ्तार से जा रहे चालक ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बेदौल हनुमान नगर के बीच पुल के समीप हुई। गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो को पुल से नीचे धकेल दिया। शव को घटनास्थल पर रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। पुलिस जीप की हवा निकाल दी।


वहीं, मृतक की पहचान बेदौल वार्ड-5 निवासी देवेंद्र दास (40 वर्ष) के रूप में हुई। जख्मी बेदौल गांव निवासी दर्शन दास व छेदी राम को सीतामढ़ी की क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। देवेंद्र मजदूरी करता था। वह प्रतिदिन की भांति अपने दो साथियों के साथ बाइक से पुपरी बाजार में मजदूरी करने जा रहा था, तभी हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ पुपरी, सीओ सुमित कुमार यादव के अलावा पुपरी व रूनीसैदपुर सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।


विधायक मुकेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने निजी कोष से 20 हजार रुपये दिए। इससे प्रेरित होकर लोगों ने भी चंदा कर 40 हजार एकत्रित किए। प्रभावितों को ये रुपये मदद में दिए गए। सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। विधायक ने एसपी से बहुरार पाठशाला चौक पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापना की मांग की। पूर्व मंत्री डा. रंजू ने भी मृतक के स्वजन से मिलकर सांत्वना दी तथा प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने को कहा।


डीएसपी, पुपरी अतनु दत्ता का कहना है कि स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इससे कितने दिनों से और किस तरह से शराब की डिलीवरी हो रही थी। डीएसपी ने कहा कि पुलिस लिखे स्टीकर पर टेप लगा हुआ था। चालक पकड़े जाने के डर से स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में चला रहा था। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जांच प्रभावित न हो इसके लिए उसका नाम उजागर करने से बच रही है।