1st Bihar Published by: 11 Updated Wed, 17 Jul 2019 08:29:51 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI: सीतामढ़ी जिले में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से लाखों लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक तरफ सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है . वही इस कार्य में कई संस्थान भी आगे आने लगे है. जिले के सोनवर्षा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत के करहरवा सिंहवाहिनी गांव में जेपी बिग्रेड की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जयसवाल की मौजूदगी में जेपी बिग्रेड के अध्यक्ष आकाश यादव की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया. लोगों के बीच जेपी बिग्रेड की ओर से बिस्कीट, ओआरएस पाउडर, त्रिपाल, ब्लीचिंग पाउडर, मच्छर अगरबत्ती, हैंडिपल्स, लाइफ ब्यॉय साबुन समेत दवाईयां बांटी गयी . इसके लिए मुखिया रितु जयसवाल ने जेपी बिग्रेड को धन्यवाद दिया.