सिसई में हिंसा के बाद मतदान रद्द, सुरक्षाबलों से झड़प के बाद एक की मौत

सिसई में हिंसा के बाद मतदान रद्द, सुरक्षाबलों से झड़प के बाद एक की मौत

RANCHI : गुमला जिले के सिसई विधानसभा के बूथ संख्या 36 पर मतदान को रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा बल के जवान बूथ से ईवीएम लेकर निकल गये हैं। वहीं अधिकारी मौके पर लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 

इलाके में तनाव को देखते हुए डीसी, एसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे है। चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिये जाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं जिले के डीसी शशि रंजन और एसपी अंजनी कुमार झा गांव पहुंचकर लोगों से बैठक कर रहे हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं।

बता दें कि सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव में मतदान के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी। इस झड़प में आक्रोशित लोगों ने मतदान करा रही पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में गांव के दो युवकों को गोली लगी जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।