1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 07 Feb 2021 07:57:09 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार पुलिस का मनोबल ऊंचा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर पुलिस टीम के ऊपर हमला भी होता रहा है। नवादा जिले में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवकों ने एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंटर की परीक्षा के दौरान सेंटर पर तैनात सिपाही का है। परीक्षा केंद्र पर तैनात सिपाही की किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद युवकों ने सिपाही पिंटू कुमार की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना आतौआ रोड स्थित मानस भारती इंटर परीक्षा केंद्र की है। सिपाही पिंटू कुमार यहीं ड्यूटी कर रहा था।
युवकों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए सिपाही के ऊपर ईंट से हमला किया जिसके बाद सिपाही बेहोश हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही को गंभीर रुप से चोटें आई हैं। हालांकि इस मामले में अब तक किन लोगों के ऊपर कार्यवाई हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।