छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 3 गिरफ्तार

छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का भंडाफोड़, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 3 गिरफ्तार

CHAPRA: छपरा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन सॉलवर गैंग का भंडाफोड़ किया है। ब्लूटूथ डिवाइस सहित कई उपकरण के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार रामजानकी मंदिर के पास कृष्णकांत सिंह के किराये के मकान में छापेमारी के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक,मोबाइल, ईयर पीस, बैंक पासबूक,लैपटॉप,कई अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया।


सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुधवार को दिन के साढ़े 12 बजे पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि छपरा में कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच  तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है। जो दिनांक 07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा। उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना कृष्णकान्त सिंह के घर पर छापेमारी की। 


भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार रामजानकी मंदिर के पास कृष्णकांत सिंह के किराये के मकान में छापेमारी के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक,मोबाइल, ईयर पीस, बैंक पासबूक,लैपटॉप,कई अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया। कृष्णकांत सिंह के घर के बगल में रचित कोचिंग के संचालक पंकज सिंह से पूछताछ किया गया और उनके मोबाइल की भी जांच की गयी तो कृष्णकांत सिंह का नंबर Save पाया गया। इनके घर के दाहिने में The Bankers कोचिंग के संचालक विवेक कुमार से जब पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारे पास कोई अभ्यर्थी आता हैं तो कृष्णकांत सिंह से उसका सेटिंग करवा देते हैं। 


विवेक के मोबाइल मे भी कृष्णकांत सिंह का नंबर Save मिला और Whatsapp Conversation में सेटिंग से सम्बंधित साक्ष्य पाया  गया। मोबाइल नंबर का लोकेशन देवरिया टोला धेनुकी सारण मिला जिसके बाद छापेमारी कर मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन से ज्ञात होता है कि अमपु कुमार का Whatsapp Conversation उदय ओझा के साथ किया गया है। जिसमें सेटिंग से सम्बंधित बातचीत एवं डॉक्यूमेंट  का आदान-प्रदान का साक्ष्य  पाया गया है। इस संबंध मे भगवानबाजार थाना कांड संख्या- 405/24, दिनांक- 07.08.24  दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:  1. पंकज सिंह, उम्र- 32 वर्ष, पिता- बबन  सिंह , सा०- गंजपर , थाना- एकमा , जिला- सारण,  2. विवेक कुमार , उम्र- 29  वर्ष, पिता- नागेन्द्र प्रसाद , सा०- लेरुआ  , थाना-महाराजगंज , जिला- सिवान, 3. अमपु  कुमार यादव ,उम्र- 24  वर्ष, पिता- बलिस्टर यादव , सा०- धेनुकी, थाना- कोपा , जिला- सारण


जब्त सामानों का विवरण:  1. ब्लूटूथ डिवाइस-01, 2.  हस्ताक्षर किया हुआ Blank चेक-22, 3. मोबाइल-03, 4. ईयर पीस-01, 5. बैंक पासबूक -02, 6. लैपटॉप -01, 7. अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स


REPORT: रामेंद्र कुमार सिंह