1st Bihar Published by: SAURABH Updated Wed, 31 Mar 2021 01:58:01 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: अक्सर इस तरह की बातें सामने आती है जिसमें लड़कियों को दलालों के द्वारा झांसा दिया जाता है।उन्हें कभी सिंगर तो कभी एक्ट्रेस बनाने का सपना दिखाकर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर बेच दिया जाता है। ताजा मामला सीतामढ़ी में सामने आया है जहां दलाल सहित 7 नेपाली लड़कियों को सीतामढ़ी GRP ने बरामद किया है।
बरामद इन लड़कियों में 6 नाबालिग बताई जा रही है। जिसे सिंगर बनाने का झांसा देकर मुंबई ले जाया जा रहा था जहां इन लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में लगाने की तैयारी थी लेकिन तभी इन पर जीआरपी की नजर गई और सभी को धर दबोचा गया। बरामद लड़कियों में अर्चना, स्मिता, सीमा, नगीना, रिया और रंजना शामिल है। फिलहाल बरामद लड़कियों से जीआरपी ने पूछताछ की और इस बात की सूचना उनके परिजनों को दी गई।