सीमांचल एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सीमांचल ऋषि रखा बेटे का नाम

सीमांचल एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, सीमांचल ऋषि रखा बेटे का नाम

PURNEA: सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में गूंजी किलकारी। महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया है। सोनीपत से पूर्णिया अपने घर लौटने के दौरान गर्भवती महिला ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म से पिता और परिवार वाले काफी खुश हैं। पिता ने बेटे का नाम सीमांचल ऋषि रख दिया। 


बताया जाता है कि महिला अपने फैमिली के साथ हरियाणा से पूर्णिया लौट थी। महिला के पति प्रिंस ऋषि पूर्णिया के जयनगरा गांव का रहने वाला है। वह हरियाणा के सोनीपत में एक डेयरी फॉर्म में काम करता है। पत्नी पेग्नेंट थी इसलिए उसे गांव लेकर वह लौट रहा था। आनंद बिहार से वह फैमिली के साथ सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था। 


ट्रेन जब कटिहार से खुली तब पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद महिला यात्रियों की मदद से बच्चे का जन्म हुआ। ट्रेन में बच्चे के जन्म से परिवार वाले काफी खुश थे। बच्चे के पिता प्रिंस ऋषि ने बेटे का नाम भी रख दिया। उसने अपने बेटे का नाम सीमांचल ऋषि रखा। ट्रेन जब पूर्णिया पहुंची तब महिला को अस्पताल ले जाया गया। 


फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। बता दें कि प्रिंस और काजल को दो साल एक बेटा पहले से हैं अब दूसरे बेटे के जन्म से दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। परिवारवाले भी सीमांचल ऋषि के जन्म से काफी खुश थे। उन्होंने लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी और अपनी खुशी का इजहार किया।