SITAMARHI: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर बार-बालाओं को बुलाया गया था। शिक्षक दिवस पर बार-डांसरों ने भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाये। सरकारी स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोग भी दंग रह गये। जब लोगों के मोबाइल तक स्कूल का वीडियो पहुंचा तो वो देखते ही रह गये। फिर चर्चा होने लगी कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति किसने दी।
सीतामढ़ी में केके पाठक के सरकारी स्कूल में जमकर बार-बालाओं ने ठुमके लगाये। पूरा स्कूल परिसर इस ठुमके से गुलजार रहा और बार-बाला अपने अदाओं से वहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन करती रही। इसकी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सभी ने अपने-अपने मोबाइल पर इस वीडियो को देखा। वीडियो देखने के बाद लोग भी हैरान रह गये। फिर कई तरह के सवाल अब उठने लगे हैं। यह वायरल वीडियो सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के जमुना बराही स्कूल का है जहां शिक्षक दिवस के मौके पर पूरी रात भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। शिक्षा का मंदिर अश्लील गानों पर बार-बालाओं के ठुमके से शर्मशार हो गया।
एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं रोज नए-नए फरमान जारी कर रहे हैं वही दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में जहां बच्चे पढ़ते हैं वहां बार-डांसरों का अश्लील डांस रातभर होता रहा लेकिन इसे रोकने की कोशिश नहीं की गयी। बताया गया कि शिक्षक दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लेकिन जब बार-बालाओं का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तब इस कार्यक्रम की सच्चाई सबके सामने आ गयी। अब आप ही बता सकते हैं कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम है या फिर बार-बालाओं का डांस।
इसके आयोजन को लेकर बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में बार-बार अलग तरह का भोजपुरी अश्लील गानों पर बार-डांसरों ने जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान स्कूल में डीजे भी लगाया गया था कई लाइट्स की भी व्यवस्था की गई थी। इन सब के बीच बार-बाला लोगों के बीच अश्लील ठुमके लगाती रही और लोग भी इनके साथ झुमते दिखाई दिये।