BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Feb 2023 02:10:43 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपने रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज एकदूजे के नाम की हल्दी लगाने वाले हैं, जिसके दोनों शादी के बंधंन में बंध जाएगें। दोनों की हल्दी सेरेमनी पूरी हो चुकी हैं। शादी की तैयारियों की बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि, कुछ ही देर में कपल शादी के बंधंन में बंध जाएगें। बता दे की सिद्धार्थ मल्होत्रा फुल ऑन पंजाबी स्टाइल में कियारा संग शादी रचाने वाले हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा बारात लेकर घोड़ी पर सवार होकर गाजे-बाजे संग बारात लेकर जाने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज (7 फरवरी) शाम 2 से 4 बजे के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फैंस भी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दे कि, प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए मेहमानों और स्टाफ के फोन पर बैक कवर लगाया गया है, ताकि फोन के कैमरों को ढंका जा सके। करीब 125 मेहमानों की मौजूदगी में सिद्धार्थ-कियारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी शादी रॉयल अंदाज में हो रही । इस वेडिंग में 10 देशों की 100 से ज्यादा लजीज डिशेज मेहमानों को सर्व की जाएंगी।
खबरों के मुताबिक, शादी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की गेस्ट लिस्ट उनकी पार्टनर कियारा आडवाणी से ज्यादा लंबी है. आज होने वाली शादी में जहां सिद्धार्थ के परिवार के 17 सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, वहीं कियारा के परिवार के केवल 10 लोग समारोह में शामिल होंगे।
वहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को शादी में मस्ती करने का पूरा मौका दिया जाएगा। सूर्यगढ़ पैलेस में डीजे लाया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार डीजे को लगातार चलाया जाएगा। साथ ही सूर्यगढ़ पैलेस को मंडप की तरह सजा दिया गया है।
मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सपनों का आशियाना फाइनल कर लिया है। कपल ने 70 करोड़ रुपये का एक घर फाइनल किया है। बताया जा रहा कि शादी के बाद जोड़ा यही रहेगा। हाल ही में बताया गया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जुहू में कुछ घर शॉर्टलिस्ट किए हैं। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ-कियारा शादी के बाद पाली हिल में मौजूद इस ड्रीम बंगलो में रहेंगे। शेरशाह फिल्म के डारेक्टर ने सिद्धार्थ और कियारा को शादी शुभकामनाएं दी है। बता दें कि, इसी फिल्म की शुटिंग के दौरान दोनों कपल में प्यार हुआ था।