शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही.. दो दिन हंगामे के बाद आज शांतिपूर्ण चल रहा सदन

शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही.. दो दिन हंगामे के बाद आज शांतिपूर्ण चल रहा सदन

PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज बजट सत्र का 14 वां दिन है. दो दिन हंगामे के बाद आज सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चल रही है. प्रश्नकाल में आज कई विभागों के प्रश्न और उसपर विभाग के मंत्रियों का जवाब आ रहा है. इससे पहले सदन की कार्यवाही पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुए विवाद के कारण चल नहीं पा रही थी. 


आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री प्रश्नों का उत्तर देंगे. 


दूसरे हाफ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. आज पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद मंत्री का जवाब होगा और सरकार सदन से बजट को पास कराएगी. 


होली और बिहार दिवस की लंबी छुट्टी से पहले आज विधानसभा की कार्यवाही हो रही है. आज के बाद फिर 23 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. लगातार सदन की कार्यवाही हंगामेदार हो रहा है लेकिन होली का भी असर दिखने लगा है.