1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 17 Jul 2019 12:06:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK : शिवजी का प्रिय माह सावन आज से शुरू हो गया है. सावन के शुरू होते ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है. बता दें कि सावन महिने में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस साल सावन में चार सोमवारी का संयोग बन रहा है. 22 जुलाई, 29 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को सोमवार आएंगे. माना जाता है कि जो भक्त इस पावन माह में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। उनके ऊपर भोले बाबा की हमेशा कृपा बनी रहती है बोलबम के नारे से गूंज उठा बाबानगरी देवघर सावन माह में बाबानगरी देवघर जाने का अलग ही महत्व है. दूर दूर से लोग बिहार के भागलपुर से जल उठाकर पैदल बाबानगरी जाते हैं और भगवान शिव को जल अर्पन करते है. इस साल भी बाबाधाम में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज से वणी मेला शुरू हो गया. इसके साथ ही बाबानगरी में हर तरफ बोल बम के गुंज सुनाई देने लगे हैं.