BIHAR CRIME : सुबह-सुबह बदमाशों ने गंगा स्नान को आए श्रद्धालु को मारी गोली, मौके पर मचा हडकंप

BIHAR CRIME : सुबह-सुबह बदमाशों ने गंगा स्नान को आए श्रद्धालु को मारी गोली, मौके पर मचा हडकंप

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आलम यह हैकि राज्य के अंदर अब राह चलते लोगों के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लिहाजा लोगों के मन में एक डर का माहौल कायम हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से सामने आया है। जहां सुबह -सुबह बदमाशों ने श्रद्धालुओं के ऊपर फायरिंग कि है। इस घटना को लूटपाट के दौरान अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। 


जानकारी के मुताबिक, कार्तिक महिना होने कि वजह से बेगुसराय से समीप सिमरिया धाम में गंगा स्नान करने वाले और पूजा -पाठ करने वाले श्रद्धालुओं  कि भीड़ रहती है। ऐसे में अपराधी तबके के लोग भी इस मेले को लेकर नजर बनाए रखते हैं ताकि वह अपने मंसूबों को अंजाम दे सक। इस बीच आज सुबह बेख़ौफ़ अपराधी ने दरभंगा के श्रद्धालु के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया है। 


बताया जा रहा है कि घायल अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ सुबह 3 बजे ट्रेन से गंगा स्नान करने पहुंचा था। उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा स्थित तीन मुहानी चौक बैरियर के पास की है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


वहीं, इस घटना को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल का ऑपरेशन किया गया है और उसकी हालत स्थिर है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी खुद घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जूटे हुए हैं। घायल युवक की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत मनिगाछी थाना अंतर्गत दौहरा गांव वार्ड-2 निवासी उत्तम दास के रुप 26 वर्षीय पुत्र गंगा दास के रूप में हुई है। 


उधर, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ।जिसके बाद पुलिस ने उसकी जान बचाने के लिए शहर के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां वे इलाजरत हैं। घायल के मां ने बताई कि बेटा शौच करने गया और लौटने पर तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी। हालांकि लूटपाट के दौरान बदमाशों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। फिलहाल थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।