श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने ली कोरोना वैक्सीन, लोगों से भी टीका लगवाने की अपील

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने ली कोरोना वैक्सीन, लोगों से भी टीका लगवाने की अपील

PATNA : देश में अब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई है. बिहार में कल इसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की थी.  वहीं आज बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने आज PMCH में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. इस दौरान PMCH के अधीक्षक डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर और संयुक्त श्रम आयुक्त विरेंद्र कुमार उपस्थित थे. 


कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मंत्री जीवेश कुमार ने बिहार के लोगों से भी आगे आकर टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा की है वह किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं. साथ ही लोगों को भी प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों इस वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा ले पाएं. 


आपको बता दें कि बिहार में गुरुवार से 45 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने सभी शिक्षकों और राज्य सरकार के कर्मियों को टीका देने का फैसला भी किया है. राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा उनके परिजनों को भी टीका लगाया जा रहा है. बिहार में अबतक करीब 29 लाख लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है और सरकार की तरफ से लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने की अपील की जा रही है.