Bihar Crime : शराब की खेप ले जा रही लक्जरी वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत; जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime : शराब की खेप ले जा रही लक्जरी वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत; जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनीसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां अवैध शराब की खेप ले जा रही लक्जरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब के धंधेबाज तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं तो वहीं इन शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार आभियान चला रही है। इसी क्रम में देर रात एक लक्जरी वाहन शराब की खेप लेकर आ रही थीं वह दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 


वहीं, इस दुर्घटना में गाडी में बैठे दो तस्करों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही मोतीपुर थाना को मिली आनन फानन में मोतीपुर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा का है जहां देर रात अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से एक विदेशी शराब से लदी लक्जरी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 


इधर, इस घटना में गाडी में बैठे दो कारोबारी की मौत हो गई। मोतीपुर थाना की पुलिस पहुंच दोनों डेड बॉडी को गाड़ी से बाहर निकाला और जांच के बाद दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेज दिया है। वही वाहन को जप्त कर अपने साथ थाना ले आई है। वहीं पूरे मामले पर मोतीपुर थाना की पुलिस ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक लक्जरी वाहन दुर्घटना हो ग्रस्त हो गई जिसमें बैठे दो व्यक्ति की मौत हो गई है। लग्जरी वाहन में शराब लदी हुई थीं फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।