DESK: कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर में काम कर चुकी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में खुदकुशी कर ली। मेकअप रूम का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा। तुनिशा को बेसुध हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
मौत से छह घंटे पहले तुनिशा ने एक पोस्ट किया था जिसमें यह लिखा था कि जो जुनून के दम पर आगे बढ़ते हैं, वो रुकते नहीं है। तुनिशा ने ऐसा क्यों किया इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है। घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान तुनिशा ने यह कदम उठाया। तुनिशा ने मेकअप रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।
फिलहाल शूटिंग के सेट पर काम कर रहे स्टाफ और उसके साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने में पुलिस लगी है कि आखिर खुदकुशी का कारण क्या है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर और बार-बार देखों फिल्म में भी वो काम कर चुकी है। इन दोनों फिल्मों में वह कैटरीना कैफ की छोटी बहन का रौल निभाया।
इस फिल्म के बाद 20 वर्षीय टीवी सीरियल तुनिशा शर्मा काफी चर्चित हो गयी थी। अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में भी तुनिशा ने काम किया साथ ही कई फेमस सीरियल में काम कर उसने खास पहचान बनायी। इंटरनेट वाला लव, गायब, शेर-ए-पंजाब, महाराजा रणजीत सिंह जैसे शोज में भी उन्होंने बेहतर काम किया। इसके अलावे उन्होंने दबंग 3 में केमियो किया था।
इसके अलावे विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में नोटिस किया था। टीवी सीरियल के अलावे उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवाड़ी भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।