शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

DESK: राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिव बारात के जुलूस के दौरान 14 बच्चे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। सभी झुलसे बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना घटनाकुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास की है।


दरअसल, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास से जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान शिव बारात में करंट फैल गया और करंट लगने से एक दर्जन से अधिक बच्चे झुलस गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। झुलसे सभी 14 बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है और राहत कार्य में जुट गई है। उधर, हादसे की खबर मिलने के बाद स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे और झुलसे बच्चों से मुलाकात कर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। झुलसे बच्चों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।