PATNA : सोमवार यानी 29 नवंबर से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। मानसून सत्र के मद्देनजर अब बिहार विधान मंडल परिसर के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। धारा 144 लागू होने के कारण विधानसभा के आसपास 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की भीड़ को इकट्ठे होने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही साथ कोई भी प्रदर्शन और जुलूस से इस इलाके में नहीं हो पाएगा।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगा। सत्र बेहद छोटा है लेकिन विधानमंडल की सुरक्षा प्रशासन के लिए एक चुनौती होती है। ऐसे में पटना के डीएम और एसएसपी ने विधान मंडल परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शीतकालीन सत्र के दौरान 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 50 पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ 50 पुलिस के जवान भी विधानसभा परिसर और उसके आसपास तैनात रहेंगे।
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त तौर पर ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्हें यह बताया गया कि विधानमंडल में आने वाले माननीय के साथ किस तरह से पेश आना है। प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो और साथ ही साथ सुरक्षा में कोई चूक ना हो यह भी सुनिश्चित करना होगा। विधानमंडल के गेट पर तैनात अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही किसी को भी अंदर आने की अनुमति दी जाए। अंदर प्रवेश पाने वालों के पास वैलिड आईडी कार्ड होना भी जरूरी है।