शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने के आरोप में DEO सस्पेंड

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने के आरोप में DEO सस्पेंड

MADHUBANI : मधुबनी जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है. DEO पर आरोप है कि उन्होंने गंभीर मामलों में कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरती है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने उनपर यह कार्रवाई करते ही विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी किया है. 


बताया जा रहा है कि नसीम अहमद जब भागलपुर में डीपीओ के पड़ पर कार्यरत थे तो उस समय भी उन्होंने राज्य सूचना आयुक्त के आदेश की अवहेलना की थी. टाइम पर सूचना नहीं देने पर उनपर चार मामलों में 25-25 हजार का अर्थदंड लगाया गया था. 


मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर देने के आदेश दिया था. बाकी के मामले में अब भी नसीम अहमद के स्तर से आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग ने निलंबन अवधि में अहमद का मुख्यालय जनशिक्षा निदेशालय पटना निर्धारित किया है.