DELHI: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत में मेहमान के तौर पर रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। बांग्लादेश की कोर्ट ने शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आदेश दे दिया है। अदालत ने शेख हसीना को पेश होने के लिए 18 नवंबर तक का समय दिया है।
इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस मो. गुलाम मुर्तजा मजूमदार ने सुबह साढ़े 11 बजे से मामले की सुनवाई शुरू की। पहले दिन की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने पूर्व पीएम शेख हसीना समेत 50 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग कोर्ट से की। शेख हसीना समेत गठबंधन के अन्य नेताओं समेत अन्य के खिलाफ ट्रिब्यूनल में जबरन गायब करने, हत्या से जुड़े 50 से अधिक केस दर्ज हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के दौरान हालात बिगड़ने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश से भारत चली आई थीं। उस वक्त उन्होंने लंदन जाने की बात कही थी लेकिन जब किसी देश ने उन्हें अपने यहां शरण देने से इनकार कर दिया तब से वह भारत में ही रह रही हैं। भारत में शेख हसीना की मौजूदगी से बांग्लादेश में नाराजगी है। यही वजह है कि बांग्लादेश की सरकार ने शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है।