MUMABI : महाराष्ट्र में सत्ता के पावर के लिए सियासी रस्साकशी लगातार जारी है। राष्ट्रपति शासन लगने के बावजूद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस लगातार सरकार गठन के फार्मूले पर बातचीत कर रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है।
इससे पहले शरद पवार ने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी। पुणे में हुई इस बैठक में शरद पवार के अलावे सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, जयंत पाटील, अजित पवार, धनंजय मुंडे और फौजिया खान जैसे बड़े नेता शामिल रहे। शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में सरकार गठन को लेकर अंतिम फार्मूले पर चर्चा कर ली है। अब पवार उसी फार्मूले के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। सोनिया से मुलाकात कितनी सकारात्मक रहती है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
उधर बीजेपी को लेकर शिवसेना के कड़े तेवर अभी भी जारी हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को एक बार फिर से खरी-खोटी सुनाई है। राउत ने दावा किया है कि शिवसेना को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है और उनकी पार्टी हर हाल में दिसंबर महीने में सरकार बना लेगी। राउत ने कहा है कि जो लोग भी यह समझ रहे हैं कि दिल्ली की गद्दी उनकी बपौती है वह गलतफहमी में हैं। दिल्ली की गद्दी पर बड़े-बड़े आए और चले गए यह बात किसी को भूलना नहीं चाहिए।