शराब के नशे में टुल्ल होकर मुखियाजी पड़े थे बेहोश, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

शराब के नशे में टुल्ल होकर मुखियाजी पड़े थे बेहोश, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

BEGUSARAI: बिहार में शरारबबंदी कानून की धज्जियां अब जनप्रतिनिधि हीं उड़ा रहे हैं. सरकार राज्य में शराबबंदी के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और ही है. बेगूसराय में शराब के नशे में टल्ली एक मुखिया को पुलिस ने अरेस्ट किया है.  

 

मामला साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूरब गांव की है. बताया जा रहा है कि सनहा पूरब मुखिया बबलू झा उर्फ अभिनव रंजन झा नशे में टुल्ल होकर बेहोश पड़ा हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी. 


मौके पर पहुंची पुलिस मुखियाजी को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने मुखिया का मेडिकल टेस्ट कराया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सनहा पूरब मुखिया बबलू झा उर्फ अभिनव रंजन झा को गिरफ्तार कर लिया.