शराबबंदी वाले राज्य में एक करोड़ की शराब जब्त, धान की भूसी में छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप

शराबबंदी वाले राज्य में एक करोड़ की शराब जब्त, धान की भूसी में छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप

ARWAL: सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में दूसरे राज्यों से शराब पहुंचने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला अरवल से सामने आया है, जहां कलेर थाने की पुलिस ने ट्रक से एक करोड़ रुपए की शराब को जब्त किया है। शराब को धान की भूसी के भीतर छिपाकर लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।


अरवल डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस टीम एन एच 139 पर नंदिनी होटल के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस ने ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी शुरू की तो ड्राइवर और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस टीम ट्रक को जब्त कर थाने ले आई, जहां तलाशी के दौरान धान की भूसी में छिपाकर रखी गई करीब एक करोड़ की शराब बरामद हुई।


ट्रक से कुल 773 कार्टून में अलग अलग कंपनियों के 23004 बोतल शराब बरामद की गई है। बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार हुए ड्राइवर और खलासी को धर दबोचा। गिरफ्तार ड्राइवर शंभूलाल नायक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और खलासी केशी लाल मीणा उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी को जेल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि शराब को पकड़ने वाली टीम को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।