MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बेनीबाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पीकअप वैन शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बेनीबाद थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ के पास सुनसान जगह पर शराब की बड़ी खेप डिलीवरी के लिए पहुंची है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीकअप वैन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने पीकअप पर लोड़ भारी मात्रा में शराब को जब्त किया। इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गए हालांकि पुलिस ने भाग रहे दो धंधेबाजों को धर दबोचा।
पीकअप वैन से पुलिस ने 1200 बोतलों बरामद किया है। शराब की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फरपुर के साहेबगंज और कथैया थाना क्षेत्र के मो. मसहर और दूसरा विकास कुमार है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है छानबीन में जुट गई है।