1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 09 Oct 2020 11:45:07 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन उसका असर कहीं नहीं दिखता है. अब शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं.
ताजा मामला सीतामढ़ी के डुमरा थाना इलाके के मिठौरा गांव की है, जहां शराब माफियाओं ने चौकीदार को शराब बेचे जाने की सूचना थाने में देने पर जानलेवा हमला कर चाकू से जख्मी कर दिया है.
चौकीदार ने बताया कि शराब माफियाओं ने पहले ही उसे धमकी थी कि यदि वह शराब बेचने की सूचना थाने को देगा तो उसका मर्डर कर दिया जाएगा. इसे लेकर ही शराब माफियाओं ने ताबड़तोड़ हमला कर चौकीदार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल चौकीदार अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल चौकीदार की पहचान सूरज राय के रुप में की गई है.