शराब के धंधेबाजों को अब ड्रोन से तलाशेगी नीतीश सरकार, पुलिस का मद्यनिषेध विभाग करेगा खरीद

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 09:35:13 AM IST

शराब के धंधेबाजों को अब ड्रोन से तलाशेगी नीतीश सरकार, पुलिस का मद्यनिषेध विभाग करेगा खरीद

- फ़ोटो

PATNA : अब बिहार में शराब के धंधेबाजों की खैर नहीं है. दियारा, जंगल-पहाड़ के साथ ही साथ सभी इलाकों में अब ड्रोन से शराब के धंधेबाजों पर नजर रखी जाएगी.  इसके लिए बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई को शराब के धंधे पर नजर रखने के लिए कैमरे वाले ड्रोन से लैस किया जाएगा. 

पुलिस मुख्यालय की समिति ने ड्रोन खरीद की मंजूरी दे दी है. इसके लिए जल्द ही खरीदारी की प्रक्रिया शुरू होगई. मद्यनिषेध के साथ ही साथ जिला पुलिस को भी ड्रोन मुहैया कराया जाएगा. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसका धंधा खूब फल-फूल रहा है. लगातार कार्रवाई के बाद पुलिस को दूर के इलाकों में इसपर नजर रखने में दिक्कत होती है. 

जबतक पुलिस पहुंचती है , शराब के धंधेबाज भाग जाते हैं. यही वजह है कि पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने ड्रोन की मांग की थी. अभी फिलहाल 6 ड्रोन खरीदे जाएंगे. यह ड्रोन की उड़ान क्षमता कम से कम 45 मिनट की होगी और उसका रेंज कम से कम 3 से 5 किलोमीटर की होगी.  इस ड्रोन की कीमत 5 लाख रुपये तक होगी और उच्च गुणवत्ता का कैमरा होगा.