शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे समर्थक, पास के बिना नो एंट्री

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे समर्थक, पास के बिना नो एंट्री

PATNA : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। 11.30 बजे से समारोह शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर विधायकों का राजभवन में जुटान शुरू होने वाला है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए समर्थक पहुंचने लगे हैं। बता दें, शपथ ग्रहण समारोह के लिए पास दिया गया है, जिसके बिना किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। 



शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतज़ाम किया गया है। समारोह में पहुंचने वालों की गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है फिर अंदर जाने की अनुमति मिल रही है। फिलहाल किसी भी पार्टी के विधायक या विधान पार्षद राज भवन नहीं पहुंचे हैं। आपको बता दें, 10:30 बजे सभी विधायकों और विधान पार्षदों को पहुंचने का समय मिला है, जिसके बाद 11.30 बजे से समारोह शुरू हो जाएगा।


आपको बता दें, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर समर्थकों में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वे अपने-अपने विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 10:30 बजे सभी विधायकों और विधान पार्षदों को पहुंचने का समय दिया गया है।