शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के काफिले का एक्सीडेंट, 4 गाड़ियां आपस में ही टकराईं

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के काफिले का एक्सीडेंट, 4 गाड़ियां आपस में ही टकराईं

PATNA : आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया था। कोरोना संक्रमित शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनके परिवार पर आफत आन पड़ी थी और अब जो ताजा खबर सामने आ रही हैं उसके मुताबिक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के काफिले का एक्सीडेंट हुआ है। ओसामा के काफिले में शामिल चार गाड़ियां आपस में ही टकरा गई हैं जिससे तकरीबन आधा दर्जन समर्थक घायल हो गए हैं। 


एक्सीडेंट रविवार की रात हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओसामा गोपालगंज जिले में पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने पिता के करीबी रहे टुन्ना गिरि से मिलने उनके घर पहुंचे जहां मुलाकात करने के बाद जब वह वापस से सिवान लौट रहे थे। गोपालगंज के थावे के पास काफिले में शामिल चार गाड़ियां बेकाबू हो गई और आपस में ही टकरा गई इस एक्सीडेंट में उनके आधा दर्जन समर्थक के घायल हुए हैं हालांकि ओसामा बिल्कुल ठीक हैं। 


आपको बता दें कि ओसामा अपने पिता की मौत के बाद इससे पहले पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मिलने छपरा भी गए थे और आज उन्होंने टुन्ना गिरि से गोपालगंज पहुंचकर मुलाकात की है। अपने पिता का चालीसवां पूरा होने के बाद ओसामा अपने समर्थकों के साथ धीरे-धीरे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ से गाड़ियों का बड़ा काफिला भी चलता है और इसी काफिले में यह सड़क दुर्घटना हुई।