PATNA: जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली दौरे के बाद बिहार में कयासों का बाजार गर्म हैं। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पटना लौटे उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जल्द ही जेडीयू में भगदड़ मचने वाली है। जेडीयू के कई नेता उनकी संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में इसका नजारा देखने को मिलेगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के लोग डरे हुए हैं, उनका डरना स्वाभाविक भी है। जेडीयू में अब कुछ भी बचा नहीं है। जेडीयू के जितने भी नेता हैं, एक-दो को छोड़कर सभी नेता कहीं न कहीं अपना मामले सेट कर रखे हुए हैं। जेडीयू के नेताओं ने अलग अलग पार्टियो में अपना संपर्क बना रखा है। जिस दिन जेडीयू डूबेगी, उस दिन के लिए सभी ने अपना ठिकाना पहले से तलाश कर रखा हुआ है। लोगों को मालूम है कि जेडीयू अब डूबने वाली नाव है। इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती है।
विपक्षी एकता से के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी देखते जाइए ऐसे ही कहते कहते 2024 भी खत्म हो जाएगा। नीतीश जी के लिए कभी एक वक्त था। उस वक्त नीतीश जी उस वक्त का सही तरीके से इस्तेमाल किए होते तो शायद ऐसी कोई संभावना बन सकती थी। लेकिन आज की तारीख में जहां नीतीश जी खड़े हैं। अब उनकी पार्टी या जिसे बेस पर हुआ खड़े हैं। वह भी उनके पक्ष में नहीं है। तो फिर कहां से हो पाएगा? वह दिखाने के लिए कुछ ऐसा करते हैं ताकि जो उनकी हुई पार्टी है उनके लोगों को लगे कि कुछ हो रहा है। ऐसी कोई संभावना नहीं है बल्कि यह असंभव है।
नीतीश के विपक्ष के नेताओं से नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल हो या केसीआर इन सब से आप भी जाकर मिल सकते हैं। मुलाकात से क्या होता है ? नीतीश की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात जरूर हुई लेकिन विपक्ष के बड़े नेताओं की तरफ से कोई बयान नहीं आया। कुशवाहा ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। विपक्ष चुनौती देने की स्थिति में भी नहीं है, इसलिए 2024 तक उनके सामने कोई चैलेंज नहीं है। अमित शाह से हुई मुलाकात और बीजेपी से गठबंधन पर कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में शामिल होने का कोई निर्णय हमारी पार्टी ने नहीं किया है। अपनी पार्टी में विमर्श करेंगे और राय लेने के बाद ही निर्णय लेंगे कि क्या करना है।