ARRAH: बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर कड़े कानून बनाए गये है बावजूद इसके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला आरा से आ रही है जहां आयोजित शादी समारोह में बार- बालाओं के डांस का कार्यक्रम देर रात तक चला। इस प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग भी की गई जिसमें गोली डांसर को जा लगी। गंभीर रूप से घायल नर्तकी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है।
घटना बिहिया थाना क्षेत्र के दावा गांव का है जहां एक शादी समारोह में बार-बालाओं को बुलाया गया था। इस दौरान लोग डांस का मजा ले रहे थे तभी एक शख्स ने हर्ष फायरिंग कर दी जिससे गोली नर्तकी को जा लगी। हर्ष फायरिंग के दौरान मंच पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं।