DESK : देश भर में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमन का चेन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का है. जहां शादी के सात फेरे लेने के कुछ घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया.
दसअसल शादी में शामिल होने दुल्हन के जीजा जी भी आए थे. वे सीआईएसएफ में दिल्ली में कार्यरत थे. उनके कार्यालय में रैंडम टेस्टिंग कराई गई थी. सैंपल देकर वे अपनी साली की शाजी में शामिल होने छिंदवाडा आ गए. शादी की रस्में खत्म होते ही पता चला कि दुल्हन के जीजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उनके कॉन्टैक्ट लिस्ट को खंगाला जाने लगा.
कोरोना पॉजिटिव जीजा के संपर्क में चूंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों आए थे, इसे देखते हुए दोनों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर दूल्हा-दुल्हन के संपर्क में आए 100 अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है.