शब्दों की मर्यादा भूल गए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, 13 बच्चे पैदा करने पर पूर्व MLA को बताया जिंदादिल, कहा.. जल्द मिलेगी एक और खुशखबरी

शब्दों की मर्यादा भूल गए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, 13 बच्चे पैदा करने पर पूर्व MLA को बताया जिंदादिल, कहा.. जल्द मिलेगी एक और खुशखबरी

SITAMARHI : देश में बढ़ती आबादी के खिलाफ एक तरफ जहां बीजेपी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में जेडीयू के नेता जनसंख्या बढ़ाने वाले लोगों का खुलकर समर्थन कर रहे है। जेडीयू के नेता इसे वोट अपने बैंक के तौर पर देखते हैं। जेडीयू कोटे से बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढी में एक सभा के दौरान 13 बच्चे पैदा करने के लिए शिवहर के पूर्व विधायक की जमकर तारिफ की। इस दौरान उन्होंने शब्दों की मर्यादा को तोड़ते हुए यहां तक कह दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूर्व विधायक हमारे 20 से 25 वोटर तो पैदा कर ही देंगे। इस दौरान मंच पर कई महिला नेता भी मौजूद थी।


दरअसल, बिहार विधान परिषद का सभापति बनने के बाद सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर के स्वागत में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर शब्दों की मर्यादा लांघ गए। इस दौरान उन्होंने 13 बच्चे पैदा करने के लिए शिवहर के पूर्व जेडीयू विधायक सरफुद्दीन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने 13 बच्चों के पिता पूर्व जेडीयू विधायक सरफुद्दीन को जिंदादिल इंसान बताया।


इतना ही नहीं सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि पूर्व विधायक का उत्साह देखकर लगता है कि 14वां भी जल्द ही आ आएगा। सभापति यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूर्व विधायक सरफुद्दीन हमारे 20 से 25 वोटर्स तो पैदा कर ही देंगे। इस दौरान जेडीयू के पूर्व विधायक सरफुद्दीन समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता  जोरदार ठहाका लगाते दिखे। मंच पर कई महिला नेता भी इस दौरान मौजूद थी।